CHHAPRA DESK – सारण जिला के मांझी थाना पुलिस टीम एवं एस०ओ ०जी० 07 टीम द्वारा 25 हजार के इनामी कुख्यात प्रणव सिंह उर्फ़ नौटंकी सिंह को दबोचने में सफलता हासिल किया है. कुख्यात वांछित अपराधी नौटंकी सिंह मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का रहनेवाला है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि प्रणव सिंह उर्फ नौटंकी सिंह के खिलाफ करीब एक दर्जन संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसको लेकर उसके ऊपर ₹25000 का इनाम भी रखा गया था और उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम गठन किया गया था.
उसी क्रम में मांझी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गांव पर आया हुआ है. जिसके बाद मांझी थाना पुलिस टीम एवं एस०ओ ०जी० 07 टीम द्वारा उसे घर से दबोच लिया गया है. उक्त गिरफ्तार अपराधी को मांझी थाना कांड 43/23 में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध पूर्व से हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है. छापामारी टीम में मांझी थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० अमित राम, पु०अ०नि० प्रवीण कुमार, सि०/1228 सुजान सिंह, सि०/939 धीरेन्द्र कुमार, सि०/304 अरविन्द कुमार, चालक सि० लोकेश रंजन एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.