विभिन्न दुकानों से दर्जनभर नाबालिक बच्चों को कराया गया मुक्त


GOPALGANJ DESK -श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के निर्देशानुसार बाल एवं किशोर श्रमिक (प्रति0 एवं विनियमन) अधि0-1986 के अन्तर्गत बाल श्रम विमुक्ति हेतु गठित धावा दल के माध्यम से आज दिनांक-22.01.2025 को थावे भवानी स्वीट्स हाउस, यादोपुर रोड गोपालगंज से 02, फुड हब, गोपालगंज से 01 एवं शाही दरबार, होटल, गोपालगंज से 01 यथा कुल-04 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है। उक्त धावा दल श्रम अधीक्षक, गोपालगंज के नेतृत्व में चलाया गया एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, थावे, एवं सिधवलिया के साथ पुलिस लाईन, गोपालगंज के आरक्षी बल भी शामिल थे। सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, गोपालगंज को अग्रेत्तर कारवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।

श्रम अधीक्षक, गोपालगंज द्वारा बताया गया कि उक्त नियोजकों के विरूद्ध यथाशीघ्र प्राथमिकी दर्ज करने एवं अन्य सभी अनुवर्ती कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *