नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्सौल-जयनगर स्पेशल ट्रेन (Raxaul – Jaynagar Special Train) का परिचालन शुरू किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिलेंगी।
रेलवे मंडल प्रशासन ने यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए रक्सौल-जयनगर डीएमयू ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यह ट्रेन 25 जनवरी को स्पेशल के तौर पर रक्सौल से शाम 6:40 बजे रवाना होगी और जयनगर पहुंचेगी। ट्रेन का नियमित परिचालन 26 जनवरी से शुरू होगा।
गाड़ी संख्या 75216 रक्सौल से शाम 7:35 बजे प्रस्थान करेगी और घोड़ासहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड होते हुए रात 11:05 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन रात 11:15 पर चलकर सकरी, पंडौल और राजनगर के रास्ते सुबह 3:10 बजे जयनगर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 75215 के रूप में यह ट्रेन 27 जनवरी से जयनगर से सुबह 3:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह मधुबनी, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी और अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों से होते हुए सुबह 10:20 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
डीआरएम ने कहा कि ट्रेन परिचालन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यह कदम यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। नेपाल सीमा से जुड़े क्षेत्रों के यात्रियों को इस सेवा से काफी लाभ होगा, खासकर व्यापार और आवागमन में सुधार होगा।