मुंगेर में टला बड़ा रेल हादसा, बेपटरी हुई रेल गाड़ी, पटरी पर गिरा बड़ा दीवार

मुंगेर में उस समय एक बड़ा रेल हादसा होते होते बचा गया। जब जमालपुर रेल कारखाना के अंदर एक बैगन बेपटरी होकर कारखाना के बाहरी दीवाल से टकरा गया और दीवाल का एक बड़ा सा भाग जमालपुर धरहरा रेलखंड के जमालपुर स्टेशन के पास अप लाइन पर गिर पड़ा। जिसके बाद इसकी सूचना रेल प्रशासन को मिलते ही तीव्र गति से कार्य करते हुए तुरंत उस दीवाल को लगभग दो घंटे के बाद हटाकर रेल रूट को शुरु करवाया। इस दौरान कई घंटे ट्रेनों का आवागमन भी बंद रहा।

रिपोर्ट :- रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के जमालपुर रेल स्टेशन के लोक गेट के करीब एक तेज आवाज के साथ एक दिवाल का बड़ा भाग अप लाइन पर आ के गिर गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों को लगा कि क्या हो गया। पर जब पता किया गया तो पता चला कि जमालपुर कारखाने के अंदर जब एक मालगाड़ी को सेंटिंग किया जा रहा था तो उसी दौरान उसका एक वैगन बेपटरी हो गया और कारखाना के चारदीवार से टकरा गया।

और चहारदिवारी का बड़ा भाग टूट कर अप लाइन रेलवे ट्रैक पर गिर गया। वही संयोग बढ़िया था कि जिस वक्त यह हादसा हुआ। उस वक्त कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वही घटना के बाद राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची और युद्ध स्तर पर दीवार के गिरे मलवे को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। इस दौरान अप लाइन पर ट्रेनों का आवगमन बंद कर दिया गया।

जिसके बाद लगभग दो घंटे के कड़ी मेहनत के बाद रेल परिचालन उस आप लाइन पर शुरू करवाया गया और पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन को गुजारा गया। वहीं इस मामले में रेल प्रशासन के सीनियर डीएमई केके दास ने बताया कि जमालपुर रेल हादसा के बाद युद्ध स्तर पर कार्य करवाया गया और टूटे हुए दीवार का मालवा हटाकर आप लाइन को शुरू करवा दिया गया है। साथ ही बताया रेल कारखान के अन्य दीवारों को भी जांच करवाया जाएगा। ताकि यह हादसा का पुनः न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *