आवासीय मार्शल एकाडेमी खेसर में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मनाई गई जयंती।

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रखंड के खेसर मुख्य बाजार में स्तिथ आवासीय मार्शल एकाडेमी खेसर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती शिक्षक छात्र छात्राओं के द्बारा नेता जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए धुम धाम से मनाया गया। उपस्थित छात्र छात्राओं द्बारा स्वागतगान भासण प्रहासन एकंकी के साथ अन्य प्रकार के कार्यक्रम कर लोगों को काफी प्रभावित किया गया। इस मौके पर विधालय के प्राचार्य आचार्य रघुनंदन शास्त्री ने प्रकाश डालते हुए कहा की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस देश के सच्चे सपूत थे। साथ ही निर्भीक नेता थे। इस देश से गोरे अंग्रेज सरकार को भागने के लिए देशवासियों को एक ही नारा दिया था। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।

इस कार्यक्रम का संचालन प्रणव राज के द्बारा किया गया। मोके पर संस्थान के शिक्षक के रुप में वरुण , भावेश , मिथलेश, निभाकर , विनय , नंदन , विकाश , कन्हैया शिक्षिका के रुप में मीनू कुमारी , रंजना ,मेघा, अमृता, कंचन ,सीमा ,आया , वन्दना , के साथ साथ कार्य क्रम प्रस्तुत करने में छात्रों में से ख़ुशी, मुस्कान,अणिमा, जागृति,आदी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *