सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। जिले के बड़े पदाधिकारी के आदेश के आलोक में फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के खाद विक्रेताओं के द्वारा यूरिया खाद का कालाबाजारी करने एवं₹400 प्रति बोरा खाद का बिक्री करने एवं किसानों को कई प्रकार की धमकी दिए जाने के विरोध में किसानों के द्वारा प्रखंड के आला अधिकारी एवं जिला के जिलाधिकारी के समक्ष खाद विक्रेताओं के विरोध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर जिले के बड़ी पदाधिकारी के द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी फुली डूमर कृष्ण कुमार को आदेश देते हुए जांच करने को निर्देश दिया गया। वीडियो कृष्ण कुमार के द्वारा फूली डोमार प्रखंड अंतर्गत मुख्य बाजार एवं खेसर बाजार के खाद विक्रेताओं के दुकानों की गहन जांच की गई जांच के दौरान फूली डोमार मुख्य बाजार में खाद विक्रेता राजेश कृषि केंद्र एवं अंशु कृषि केंद्र में घोर कालाबाजारी करने का आरोप था इस दौरान जांच में भी कई तरह की खामियां पाई गई दोनों खाद विक्रेताओं के विरुद्ध में वीडियो कृष्ण कुमार के द्वारा जांच प्रतिवेदन जिले के बढ़िया पदाधिकारी को भेज दी गई थी। इसके विरोध में जिला कृषि पदाधिकारी बांका के द्वारा पत्र निर्गत करते हुए राजेश कृषि केंद्र फूललीडुमर एवं अंशु कृषि केंद्र फुल्लीडुमर के विरुद्ध अनुज्ञप्ति निलंबन का पत्र निर्गत कर दिया गया है। साथ ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं जिला के खाद होलसेलर को भी इसकी प्रति उपलब्ध करा दी गई है एवं दोनों खाद विक्रेताओं को भी पत्र उपलब्ध कराते हुए प्राप्ति कर ली गई है। इस बात को लेकर खाद विक्रेताओं में काफी घबराहट पैदा हो गई है वही वीडियो कृष्ण कुमार के द्वारा बताया गया कि खेसर मुख्य बाजार में दो दुकानों की जांच की गई जिसमें काफी संख्या में खाद उपलब्ध पाया गया एवं दोनों दुकानदारों द्वारा किसानों के बीच खाद उपलब्ध कराया जा रहा था।