CHHAPRA DESK – शहर के नगर पालिका चौक के समीप डबल डेकर पुल निर्माण में लगे क्रेन ने पुलिस गश्ती वाहन में सामने से टक्कर मार दिया, जिसके कारण जहां पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया वहीं गश्ती वाहन सवार तीन पदाधिकारी समेत तीन लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन से पुलिस पदाधिकारी / कर्मी सुपर पेट्रोलिंग हेतु जा रहे थे. उसी क्रम में नगर पालिका चौक के पास सामने से आ रही डबल डेकर निर्माण कार्य पर लगे क्रेन द्वारा अपने अगले हिस्से से बोलेरो वाहन में टक्कर मार दिया गया.
जिससे सुपर पेट्रोलिंग पदाधिकारी पु०अ०नि० अनिल कुमार पांडे, प्रा०अ०नि० (परि०) मनोज कुमार सिंह (चालक) एवं पी०टी०सी० जनार्दन सिंह घायल हो गए एवं वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके बाद घायल अवस्था में उन्हें तत्काल सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया. वर्तमान में उनकी स्थिति खतरे से बाहर हैं और सदर अस्पताल में इलाज उपरांत उन्हें पुलिस केंद्र भेजा गया है. इस घटना के बाद पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.