Bihar News: ट्रक में अचानक लगी आग ! जिंदा जले ड्राइवर और खलासी, खलासी की मई में होनी थी शादी.

Bihar News : बिहार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। आरा-छपरा फोरलेन पर खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रक में सो रहे ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक भी बुरी तरह जलकर राख में बदल गया। इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लगी है। यह घटना जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के पास हुई।

खलासी की मई में होने वाली थी शादी:

मृतकों की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के 56 वर्षीय ड्राइवर भीम सिंह और कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है। मृतक विकास कुमार की मई में शादी होनी थी। मृतक विकास कुमार की शादी पटना जिले के महुआर गांव में तय हुई थी। इसी साल 30 अप्रैल को तिलक होना था और 5 मई को बारात जानी थी। जहां उसके परिजन उसकी शादी के लिए सिर पर सेहरा बांधने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन उसके सिर पर वरमाला डाले जाने से पहले ही उसका शव घर से बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना के बाद मृतक के सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक चालक भीम सिंह के परिवार में उसकी पत्नी राधिका देवी, दो बेटियां सोनी, रानी और दो बेटे आजाद और मंटू शामिल हैं। जबकि मृतक खलासी विकास कुमार अपने चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर का था।

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया:

इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-छपरा फोरलेन पर इंग्लिशपुर छलका के पास दोनों शवों को सड़क के बीचोंबीच रखकर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रखा। सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुआ:

सड़क जाम की सूचना मिलते ही कोइलवर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह, कोइलवर थानेदार नरोत्तम चंद्र और सर्किल इंस्पेक्टर कमल जीत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को वहां बुलाया। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाना शुरू किया। पुलिस के काफी प्रयास के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया। इसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया।

बेतिया से बालू उतारकर लौट रहे थे दोनों:

मृतक भीम सिंह के यहां पूर्व में क्लीनर का काम करने वाले योगेश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व भीम और विकास सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव स्थित बालू घाट से बालू लोड कर बेतिया बालू उतारने गए थे। बुधवार की रात वहां से बालू उतारकर ट्रक लेकर लौट रहे थे। इसी बीच गुरुवार की आधी रात आरा-छपरा फोरलेन पर भीषण जाम के कारण इंग्लिशपुर छलका के पास दोनों ट्रक जाम में खड़े थे और ट्रक का दरवाजा बंद था और लोग ट्रक में सोये हुए थे। इसी बीच ट्रक में भीषण आग लग गई। जिससे दोनों लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद ट्रक में लगे सेंसर के जरिए ट्रक मालिक को पता चला और उसने उन लोगों को फोन पर सूचना दी और कहा कि आरा-छपरा फोरलेन पर देखिए, ड्राइवर और क्लीनर को कुछ हो गया है। सूचना मिलने के बाद परिजन वहां पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *