नेशनल स्कूल गेम्स साइक्लिंग में मोतिहारी के शालिनी, सुप्रिया, रितिक ने जीते कांस्य पदक

नेशनल स्कूल गेम्स साइक्लिंग में मोतिहारी के शालिनी, सुप्रिया, रितिक ने जीते कांस्य पदक

पूर्वी चंपारण:  पटना में आयोजित तीन दिवसीय (22-24 जनवरी) 68 वी नेशनल स्कूल गेम्स साइक्लिंग (रोड) चैंपियनशिप में बिहार टीम (बालक-बालिका) ने 7 मेडल जीता।

इसमें पूर्वी चम्पारण के दो बालिका और एक बालक खिलाड़ी ने एक-एक कांस्य पदक जीतकर जिला और सूबे कों राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर -14 बालिका वर्ग में जिले के बंजरिया के सिंघिया निवासी शालिनी कुमारी ने बिहार टीम के तरफ से खेलते हुए तृतीय स्थाम पर रहते हुए पहला कांस्य पदक दिलाया। उसने इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में 15 किलोमीटर रेस में यह उपलब्धि हासिल की। सोमनाथ प्रियदर्शी व अंजू देवी की पुत्री शालिनी मोतिहारी स्थित जीवन पब्लिक स्कूल की छात्रा है।

दूसरे दिन मोतिहारी के बड़ा टोला निवासी सुप्रिया कुमारी ने अंडर 14 वर्ग के मास स्टार्ट इवेंट में 10 किलोमीटर की दूरी पूरी करते हुए तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता। शैलेन्द्र कुमार व प्रियंका कुमारी की पुत्री बेथल स्कूल की छात्रा है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को अंडर -14 बालक वर्ग में जिले का रितिक कुमार मास स्टार्ट इवेंट में 15 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए तृतीय स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता। वह चिरैया निवासी मनोज कुमार व नीलम देवी का पुत्र है और ज्ञान निकेतन का छात्र है।

तीनों पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ के होनहार खिलाड़ी है। जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि स्कूली नेशनल में तीन मेडल जीतकर खिलाड़ियों ने जिले में साइक्लिंग खेल में राष्ट्रीय स्तर पर खाता खोलने के साथ इतिहास रच दिया हैं। कहा कि स्कूली नेशनल में देशभर से 22 राज्यों के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया था। साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के रोड नेशनल व स्कूली नेशनल में बेहतर करने को लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में व साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के देखरेख में पटना में 21 अक्टूबर से 20 जनवरी तक प्रशिक्षण शिविर लगा था। स्कूली नेशनल में अलग-अलग कैटेगरी में कुल 10 खिलाड़ियों में (7 बालिका व 3 बालक) मेडलिस्ट के अलावा आयुषी, प्रियांशु, सृष्टि, अवंशिका, सिया, दीपक व शौर्य शामिल थे। तीनों मेडलिस्ट खिलाड़ियों के अलावा सृष्टि, अवंशिका, सिया, प्रियांशु व दीपक ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार, मुख्य संरक्षक रणवीर सिंह, संरक्षक में आलोक शर्मा, नीरज शर्मा, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र बाबा, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *