Darbhanga के सांस्कृतिक, बौद्धिक और पारंपरिक विश्वविद्यालय का आज है Happy Birthday, जानिए क्या है खास

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय (KSDSU) अपना 65वां स्थापना दिवस 25 जनवरी को मनाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में दरबार हॉल में कार्यक्रम आयोजित होगा।

मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय करेंगे।

  • उद्घाटनकर्ता: दरभंगा राज परिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह
  • मुख्य अतिथि: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी

कार्यक्रम की मुख्य बातें

  1. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भी कार्यक्रम में विशेष फोकस रहेगा।
  2. समय: अपराह्न 2 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत।
  3. विषय प्रवर्तन: डीएसडब्ल्यू डॉ. शिवलोचन झा
  4. धन्यवाद ज्ञापन: कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी
  5. स्वागत भाषण: वेद विभाग के डॉ. विनय कुमार मिश्र

सांस्कृतिक कार्यक्रम और मतदाता जागरूकता

  • विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
  • मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण (Voter Awareness Oath) कार्यक्रम का हिस्सा होगा।

आयोजन समिति

  • संयोजक: एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा
  • मंच संचालन: डॉ. रामसेवक झा

पीआरओ निशिकान्त के अनुसार, यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *