शहर से लेकर गांव तक डाकघर से लोगों को जोड़ने का चलाया जा रहा मुहीम, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों में खुशी
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा पर नये साल में बिहार पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार काफी मेहरबान हैं। उनका सोच है कि नवादा के हर लोगों को डाकघर से जोड़ा जाय। उन्होंने नये साल में जिले के विभिन्न प्रखंडों में पांच डाकघर का उद्घाटन किया तथा तीन डाकघर खोलने की अनुमति दी जा चुकी है।
प्रस्तावित डाकघर में काशीचक प्रखंड के रेवरा, महरथ एवं कुलना शाखा डाकघर शामिल है। उक्त सभी शाखा डाकघरों का उद्घाटन पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के द्वारा 27 जनवरी 2025 को किया जाना है। उद्घाटन कार्यक्रम ऑनलाईन तरीके से किया जाएगा।
उक्त जानकारी पीएमजी अनिल कुमार ने देते हुए कहा कि नवादा में डाकघर के इतिहास में अभी तक बहुत सारे नए आयाम बना दिए गए हैं और कई बिल्डिंग भी निर्माणाधीन है। कई शाखा डाकघर तथा उप डाकघर खोले गए हैं और लोगों को आर्थिक उन्नति से जोड़ा जा चुका है।
सभी चीजों को देखते हुए नवादा के शहरी एवं ग्रामीण लोगों में काफी उत्साह है। चीफ पोस्टमास्टर जनरल को फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश लगातार भेज रहे हैं। गौरतलब हो कि नवादा चीफ पोस्टमास्टर जनरल की जन्मभूमि भी है,
यूं तो बिहार में बहुत सारे काम हुए हैं, लेकिन नवादा में ऐतिहासिक काम हो रहा है। कई बार नागरिक संगठन एवं सामाजिक संगठन ने पीएमजी श्री कुमार पर अपना विश्वास जताया है और डाकघर के विकास में उन्होंने अपना सहयोग देने का भी सामाजिक रूप से आश्वासन दिया है।
नवादा जिले के तमाम गांव एवं सुदूर इलाके को डाकघर के नेटवर्क से जोड़ने का है प्रयास
इसी कड़ी में नवादा डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि नवादा के तमाम गांव एवं सुदूर इलाके को डाकघर के नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास लगातार जारी है। चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि चाहे वह पोस्ट ऑफिस के पासपोर्ट सेवा का कार्य हो,
आधार सेवा हो या सुकन्या समृद्धि यह तीनों मिशन योजना मिशन मोड में आकर लोगों तक घर-घर पहुंचाया जा रहा है। डाकघर की तमाम योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्त नवादा के डाककर्मी इस योजना को घर-घर तक पहुंच रहे हैं और सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
कई सामाजिक संगठन तथा राजनीतिक संगठनों ने भी कई डाकघर खोलने की मांग की है, जिसपर भी लगातार कार्य जारी है। नवादा के लोगों को रोजगार के साथ-साथ बैंकिंग एवं इंश्योरेंस सेवा देना डाकघर का महत्वपूर्ण लक्ष्य है।