SAHARSA DESK – बिहार के सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के खादीपुर में बाइक सवार चार अपराधियों ने किराना दुकानदार सह ऑटो चालक पप्पू कुमार यादव को गोली मार दी और उससे 50 हजार रुपये लूट लिए. घायल युवक को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पप्पू कुमार ने बताया कि वह खादीपुर में अपने घर पर ही किराना दुकान चलाते हैं. शुक्रवार की रात वह 50 हजार रुपये लेकर सामान खरीदने बिहरा बाजार गए थे हालांकि, सामान खरीदने के बजाय वह रात करीब 9:30 बजे वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर चार अज्ञात बाईक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. उसी में से एक अपराधी ने गोली चला दी, जो उनके सीने के पास लगकर छिटक गई.
इसके बाद अपराधियों ने उनका 50 हजार रूपये को छीन लिया. पप्पू के हल्ला मचाने पर दो अपराधी अपनी बाईक लेकर फरार हो गए, जबकि अन्य दो अपराधी बिना नंबर की बाईक छोड़कर भाग निकले. स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल पप्पू को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना के संबंध में पूछताछ की. सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया की मामला संज्ञान मे आया है और घटना की जांच के लिए पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है.