मुंगेर पोलो मैदान में 76 वा गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद ने किया झंडोतोलन, साथ ही परेड की ली सलामी। मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी , डीएम, एसपी, स्थानीय विधायक सहित जिला के वरीय पदाधिकारी और हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद।
रिपोर्ट :- रोहित कुमार
दरअसल 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में बिहार सरकार में पंचायती राज्य मंत्री सह मुंगेर जिला प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया और झंडे को सलामी दी। साथ ही परेड की सलामी ली।
मौके पर प्रीमंडलीय आयुक्त संजय कुमार, डीआईजी राकेश कुमार, डीएम अवनीश कुमार, एसपी सैयद इमरान मसूद, स्थानीय विधायक सहित जिला के वरीय पदाधिकारी और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वही परेड के दौरान जवानों ने अपना दम ख़म दिखाते हुए लोगों में जोश भर दिया।
तो वही जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा अपने अपने योजनों को ले मन मोहक झाकियां भी निकाली। वही इस मौके पर प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के द्वारा अपने अभिभाषण में सरकार के द्वारा बिहार में और खास कर मुंगेर जिला में चल रहे जनउपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मुंगेर के ऐतिहासिक महत्व पर भी प्रकाश डाला।
वही समारोह के दौरान अतिथियों ने परेड में और झांकी में विजेता के साथ साथ समाज के अच्छे कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों मौजूद रहे।