घोड़ा रेस देखने गये युवक की गोली मारकर हत्या ; जांच में जुटी पुलिस


Add

VAISHALI DESK –  बिहार के वैशाली जिला में अपराधियों ने एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना जिले के रूस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर प्रखंड की है. मृतक की पहचान पटना जिले के माल सलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरदीगंज निवासी अभिरंजन कुमार के 21 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार उर्फ़ अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. अभिषेक को सिर में गोली मारी गई है. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि अभिषेक रुस्तमपुर में आयोजित घोड़ा रेस देखने के लिए आया था. घोड़ा रेस में किसी बात को लेकर मौके पर मौजूद लोगों से विवाद हो गया. इसी विवाद में बदमाशों ने अभिषेक को गोली मार दी. गोली चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आननफानन में अभिषेक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर पहुंचाया. लोगों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के संबंध में अभिषेक के दोस्त ने बताया कि हम लोग खड़ा होकर घोड़ा रेस देख रहे थे. तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. जब हमलोग उधर देखने गये तो पाया कि अभिषेक को गोली लगी हुई है. अभिषेक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

Loading




56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *