सिंगल चार्ज में 200Km तक चलेगी ये छोटी Electric Car, दनादन हो रही है बुकिंग…

EZIO Electric Gensol EV : यदि आप भी हाल ही में टू-व्हीलर में कोई ई-स्कूटर या फिर ई-बाइक खरीदने का विचार कर रहे है तो रुक जाइए…ऐसा इसलिए क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी छोटी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएंगे, जहां आप टू-व्हीलर की कीमत में फोर-व्हीलर EV को खरीद सकते हैं. तो चलिए विस्तार से जानते हैं….

आपको बता दें कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में देसी और स्वदेशी कंपनी अपने अनोखे वाहन को लॉन्च किया है. ऐसे में जो लोग फोर-व्हीलर से हैवी ट्रैफिक का सामना करते हैं उनके लिए ये छोटी इलेक्ट्रिक कार बेहद उपयोगी साबित हो सकती हैं. दरअसल, EZIO Electric ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी जेनसोल ईवी (Gensol EV) से पर्दा उठाया….

बता दें कि ऑटो एक्सपो में EZIO Electric के द्वारा पेश करने के बाद जेनसोल ईवी (Gensol EV) को खूब पसंद किया गया. कंपनी के मुताबिक, ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही छोटी इलेक्ट्रिक कार जेनसोल ईवी (Gensol EV) की 30,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है……

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Gensol EV एक 3 पहियों वाली इलेक्ट्रिक कार है, हालांकि, कंपनी ने इसे टैक्सी सर्विस के लिए तैयार किया है. इसमें बस 2 लोगों के बैठने की जगह है, यह एक 2-सीटर EV है। कंपनी के मुताबिक, इस कार को 2025 की दूसरी छमाही में मार्केट में उतार सकती है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *