गया जिले के इमामगंज विधानसभा में एक स्कूली कार्यक्रम के दौरान विधायक दीपा मांझी ने कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। गणतंत्र दिवास समारोह में बच्चों के गीत संगीत को सुनकर दीपा मांझी खुद को रोक नहीं सकी और खुद माइक थामकर गीत गाने लगीं।उनका यह अंदाज वहां मौजूद बच्चों और अभिभावकों के लिए एक यादगार पल बन गया। इमामगंज विधायक दीपा मांझी के गीतों में न केवल मिठास थी बल्कि उनमें प्रेरणा और उत्साह भी झलक रहा था। बच्चों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों के लिए यह पल हमेशा यादगार बन गया।
दीपा मांझी ने कहा कि उनका गीत-संगीत से बचपन से ही गहरा जुड़ाव रहा है। स्कूल के दिनों में वह जिला स्तरीय गीत प्रतियोगिता की विजेता रही हैं। उन्होंने बताया कि एक समय था जब आकाशवाणी से गीत गाने का बुलावा आया था लेकिन परिवार की अनुमति न मिलने के कारण वह मौके का लाभ नहीं उठा सकी थीं।
मोर देसवा सबसे महान छै गे बहिना.. गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति गीत गाने लगीं मांझी की बहू
![](https://news.cityx.in/wp-content/uploads/2025/01/image-18.png)