Bihar News : बिहार के दरभंगा में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो शराब के नशे में धुत होकर होटल में हंगामा कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह खुद को समस्तीपुर का एडीएम बताकर होटल में धौंस जमा रहा था। गिरफ्तार शख्स के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है। घटना जिले के सोनकी थाना क्षेत्र के दलान रिसॉर्ट की है, जहां आरोपी नशे की हालत में रिसॉर्ट में आया था और वीआईपी ट्रीटमेंट की मांग कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है, हालांकि तीन अन्य भागने में सफल रहे।
इस मामले को लेकर रिसॉर्ट के मालिक मृदुल कुमार शुक्ला ने सोनकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। होटल के मालिक डॉ मृदुल कुमार शुक्ला ने कहा है कि धौंस जमा रहे युवकों की स्थिति संदेहास्पद थी। उनके कमर में पिस्टल भी था। जब हमारे कर्मियों ने उनका विरोध किया तो सब भाग खड़े हुए लेकिन चार युवकों को हमारे कर्मियों ने पकड़कर सोनकी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात कुछ लोग शराब के नशे में दलान रिसॉर्ट पहुंचे थे। इनमें से एक शख्स खुद को समस्तीपुर का एडीएम बताकर रौब झाड़ रहा था। वह रिसॉर्ट के कर्मचारियों से वीआईपी जैसा ट्रीटमेंट और सुविधाएं मांग रहा था। उसके तेवर देख रिसॉर्ट मालिक को शक हुआ। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी एडीएम और उसके तीन साथियों को पकड़ लिया। हालांकि, तीन अन्य मौके से भागने में सफल रहे।
बताया जाता है कि पकड़े गए फर्जी एडीएम का नाम अभिनव कुमार है। पुलिस ने जब उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा तो वह कुछ नहीं दिखा सका। इससे यह स्पष्ट हो गया कि वह फर्जी अधिकारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हथियार से लैस थे। उन्होंने रिसॉर्ट में धमकाने की कोशिश की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अभिनव कुमार और उसके साथी रिसॉर्ट में उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं।
वहीं, मौके से भागने में सफल रहे अभिनव कुमार के तीन साथी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले जमुई जिले में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। अब फर्जी आईएएस के पकड़े जाने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।