CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत सबलपुर दियारा के समीप नदी में स्नान करने के लिए गई एक महिला की गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबकर मौत हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर के समीप के निवासी स्वर्गीय हरि महतो की 71 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गंगा स्नान को लेकर आज सोनपुर थाना अंतर्गत सबलपुर स्थित नदी घाट पर स्नान करने गई थी,
जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबकर उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद गोताखोरों की मदद से शव को गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.