Samastipur News : समस्तीपुर में 60 लाख रुपये गबन के आरोप 5 शिक्षक सस्पेंड, फर्जीवाड़ा का एफआईआर दर्ज.

Sammastipur News : समस्तीपुर में वित्तीय अनियमितता के कारण पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। मोरवा प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर करनैल स्थित प्लस टू जनता उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों पर विभागीय निर्देशों की अवहेलना, अधिक भुगतान और करीब 60 लाख रुपये गबन के आरोप के बाद यह कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कि स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल के नव निर्माण और चारदीवारी निर्माण में सरकारी नियमों की अनदेखी और गबन की आशंका को लेकर मोरवा विधायक रणविजय साहू से शिकायत की थी। इस दौरान ग्रामीणों ने मोरवा विधायक रणविजय साहू से मिलकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद विधायक ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।

जांच रिपोर्ट के बाद शिक्षकों पर कार्रवाई: इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने पूर्व प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त तरुण कुमार झा, वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार झा और शिक्षक अमरेंद्र कुमार, राजीव कुमार और चंदन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जांच में यह हुआ खुलासा: डीईओ के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) कुमार सत्यम के नेतृत्व में जांच की गई। जांच में पता चला कि विद्यालय के निर्माण कार्य पर करीब 60 लाख रुपये खर्च किए गए, लेकिन विद्यालय प्रबंधन समिति व अन्य सदस्यों को इस प्रक्रिया की जानकारी तक नहीं दी गई।

वहीं जांच में पाया गया कि निर्माण कार्य की राशि विद्यालय के खाते से संबंधित एजेंसी को हस्तांतरित करने के बजाय विद्यालय के एक शिक्षक के निजी खाते में भेज दी गई। चहारदीवारी के निर्माण में 20 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया, जबकि यह राशि वास्तविक लागत से कहीं अधिक थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *