5 फरवरी को होगा मुंगेर जिले में सौगातों की बौछाड़। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिलेवासियों को देंगे 1000 करोड़ की कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात। जिसमें मॉडल अस्पताल, राजा रानी तालाब सहित 450 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास। जिसकी तैयारी अब अंतिम चरण में।
रिपोर्ट :- रोहित कुमार
दरअसल प्रगति यात्रा के चौथे फेज में 05 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुंगेर पहुंचना प्रस्तावित है। इस दरम्यान मुख्यमंत्री 1000 करोड़ की कई नई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। जबकि 450 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिलेवासियों की कई बड़ी परियोजनाएं को सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। प्रशासन द्वारा सभी परियोजनाओं का डीपीआर तैयार कर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
प्रगति यात्रा पर मुंगेर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री जिलेवासियों की लंबित 1000 करोड़ की कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा कर जिलेवासियों को सौगात देंगे। मुख्यमंत्री जहां तारापुर के धोबई पंचायत में भ्रमण के पश्चात वंशीपुर में वंशीपुर से बिहमा और रणगांव से धौरी तक 50-50 करोड़ की लागत से दो रिंग रोड का निर्माण का शिलान्यास करेंगे। तो पहाड़ की तराई में बसा गर्म पानी के कुंड ऋषिकुंड को पर्यटन के लिए डेवलप करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 12 करोड़ 22 लाख का डीपीआर तैयार कर लिया गया है।
जिसका वे ऋषिकुंड भ्रमण के दौरान करेंगे । उसके बाद नौवागढ़ी में खेल मैदान का उद्घाटन के पश्चात चड़ौन गांव पहुंचेंगे। चड़ौन में जिला के 16 विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर जीविका दीदी से संवाद करेंगे। इसके बाद 32 करोड़ से बने मॉडल अस्पताल, 6.5 करोड़ से सौन्दर्यीकृत हुए राजारानी तालाब और डीपीआरसी भवन का उद्घाटन भी करेंगे । साथ ही विश्व प्रसिद्ध योग विश्वविद्यालय योगाश्रम को गंगा पर बने श्रीकृष्ण सेतु एप्रोच पथ से सीधे सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा।
वही आरसीडी द्वारा 115 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा। और जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना जिसमे सुल्तानगंज से गंगा का पानी लिफ्ट होकर 50 किलोमीटर दूर खड़गपुर झील में ले जाया जाएगा। जिसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है और इस परियोजना में करीब 500 करोड़ की लागत आएगी । इन बड़ी परियोजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री जिलेवासियों को देंगे।
साथ ही मुंगेर जिला अंतर्गत धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा कष्टहरणी गंगा घाट के सौंदर्यकरण की घोषणा मुख्यमंत्री कर सकते है। संक्षेप में कह जाय तो प्रगति यात्रा पर मुंगेर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री लगभग 450 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा जिलेवासियों की कई चिरलंबित डिमांड के अनुरूप लगभग 1000 करोड़ की कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे। जिसकी तैयारी अब अंतिम चरण में चल रही है।