Samastipur News : समस्तीपुर में मुफस्सिल थाना को दो भागों में बांटकर विशनपुर में बनेगा नया थाना.

Samastipur News : समस्तीपुर में अपराध नियंत्रण के लिए मुफस्सिल थाना को दो भागों में बांटकर दो नया थाना बनाया जाएगा। इससे न केवल पुलिस को बल्कि स्थानीय लोगों को भी फायदा होगा। विदित हो कि मुफस्सिल थाने का क्षेत्र काफी बड़ा है, जिस कारण पुलिस को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इस वजह से विशनपुर में नया थाना खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं मुफ्फसिल थाना को नगर थाना परिसर से अलग शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है। 

सूत्रों के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत, जितवारपुर चौथ, हकीमाबाद, विशनपुर, मोरदीवा, केवस और छतौना पंचायत को प्रस्तावित नए विशनपुर थाना में शामिल किया जाएगा। बाकि क्षेत्र वर्तमान मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ही रहेंगे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पुलिस मुख्यालय को विशनपुर में नया थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा है। पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद विशनपुर में थाना खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों को काटकर कर्पूरीग्राम थाना भी बनाया गया था।

समस्तीपुर मुफस्सिल थाना नए भवन में होगा शिफ्ट : वहीं नगर थाना परिसर से मुफस्सिल थाना को अलग शिफ्ट किया जाएगा। इसके तहत अब मुफ्फसिल थाना का नया भवन मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ही बनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने कोरबद्धा के संत कबीर कॉलेज के सामने एक एकड़ जमीन को चिह्नित किया है। समस्तीपुर सीओ ने स्थल का जायजा लेने के बाद थाना के लिए भवन बननाने पर अपनी सहमति जता दी है। जिसके बाद पुलिस विभाग जमीन की खरीद की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट गया है।

दो और नया थाना बनाने पर हो रहा विचार : विशनपुर के अलावा सरायरंजन में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पास और मोरवा में एक थाना बनाने पर भी पुलिस विभाग विचार कर रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पास आने वाले दिनों में जहां चहल – पहल बढ़ने की संभावना है, वहीं मोरवा प्रखंड तीन थाना क्षेत्र में बंटा हुआ है। जिससे अपराध नियंत्रण में काफी असुविधा होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *