महाकुंभ में संगम स्थली पर मची भगदड़ के बाद आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। अखाड़ा परिषद ने यह फैसला लिया है। इससे पहले मेला प्रशासन ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से फिलहाल अखाड़ों के अमृत स्नान को रोकने की अपील की थी जिसके बाद आज के अमृत स्नान को रद्द कर दिया गया। अब अखाड़ा परिषद ने घोषणा की है कि अखाड़ों का अमृत स्नान बसंत पंचमी पर होगा। अब अखाड़े बसंत पंचमी वाले दिन अमृत स्नान करेंगे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने बताया कि भीड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्नान को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज हुई भगदड़ के कारण यह निर्णय लिया गया है कि स्नान नहीं किया जाएगा। मेला क्षेत्र में लाखों श्रद्धालु उपस्थित हैं। इस संदर्भ में सभी से अनुरोध किया गया है कि आज का स्नान रद्द कर दिया जाए। अब हम अगली बसंत पंचमी पर स्नान करेंगे।
आपको बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दिन अहले सुबह भगदड़ मचने से हड़कंप मच गया। इस भगदड़ में 17 लोगों की मौ’त हो गई है वहीं कई लोग घा’यल हैं। भ’गदड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक घंटे के भीतर दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और राहत-बचाव कार्य पर अपडेट लिया। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि हालात अभी कंट्रोल में है।
अब बसंत पंचमी पर अमृत स्नान करेंगे अखाड़े, महाकुंभ में भगदड़ के बाद फैसला
![](https://news.cityx.in/wp-content/uploads/2025/01/image-42.jpg)