मुजफ्फरपुर पुलिस के समान सुविधा सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत थाली पीटते गृहरक्षक समाहरणालय परिसर पहुंच कर धरना दिया। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर आयोजित धरना की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने की।
वक्ताओं ने कहा कि राज्य के गृह रक्षक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर 24 घंटे ड्यूटी करता है। इसके बदले राज्य सरकार छह नवंबर 2018 को पुलिस के न्यूनतम वेतन 21 हजार 700 रुपये पर सात प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलाकर प्रतिदिन 774 रुपया गृहरक्षकों को भुगतान किया जा रहा है। फिलहाल बिहार पुलिस को वेतन पर 50 प्रतिशत से अधिक महंगाई भत्ता मिल रहा है। वहीं गृहरक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
बढ़ती महंगाई को देखते हुए गृह विभाग के प्रधान सचिव व पुलिस महानिदेशक व महासमादेष्टा के साथ बैठक में गृहरक्षकों की समस्या पर विचार किया गया था। जिसमें सात वर्ष बीत गए, लेकिन समस्याओं का निदान नहीं हो सका। बुधवार को गृह रक्षक मशाल जुलूस निकालेंगे।