हिलसा में नालंदा DM का ताबड़तोड़ निरीक्षण, मांगा ORB का प्रस्ताव

हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिलाधिकारी (DM) शशांक शुभंकर ने हिलसा अनुमंडल का भ्रमण करते हुए रामबाबू उच्च विद्यालय हिलसा, प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय हिलसा एवं अनुमंडल कार्यालय हिलसा का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत हिलसा प्रखंड में रामबाबू उच्च विद्यालय मैदान में एथलेटिक्स ट्रैक एवं आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 209 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खेल मैदान का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए।

इस निर्माणाधीन खेल मैदान में एथलेटिक्स ट्रैक, सिटिंग स्टैंड, पवेलियन, बाउंड्री वॉल, फुटबॉल मैदान, चेंजिंग रूम, गार्ड रूम, शौचालय एवं पेयजल सुविधा, मल्टीपरपस खेल मैदान (वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि) आदि सुविधाएं शामिल होंगी।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि खेल मैदान में जल जमाव की समस्या न हो। इसके लिए पूर्व नियोजित प्लानिंग की जाए।

प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय हिलसा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आरटीपीएस काउंटर को और अधिक सुविधायुक्त एवं सुंदर बनाया जाए। इसके अलावा प्रखंड कार्यालय में आए आवेदकों से मुलाकात कर उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

अनुमंडल कार्यालय हिलसा के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनुमंडल लोक शिकायत सेवा केंद्र को विकसित किया जाए। ताकि आम जनता को अधिक सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि रेलवे क्रॉसिंग हिलसा में आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *