पुलिस उपमहानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र ने किया बेनीपुर अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दरभंगा | पुलिस उपमहानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र, दरभंगा ने दिनांक 29 जनवरी 2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपुर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपुर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने कार्यालय में संधारित विभिन्न अभिलेखों की गहन जांच की और संधारित्र पंजी को समय पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए इनके त्वरित निष्पादन पर जोर दिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मामलों की निष्पत्ति में अनावश्यक देरी न हो।
निरीक्षण के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश:
✅ कार्यालय में संधारित अभिलेखों को नियमित रूप से अद्यतन किया जाए।
✅ लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश।
✅ थानों में शिकायतों के निवारण की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने हेतु विशेष दिशा-निर्देश।
✅ अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए नियमित मॉनिटरिंग और पेट्रोलिंग बढ़ाने का सुझाव।
✅ जनता के साथ समन्वय स्थापित कर पुलिस की छवि को और अधिक जनहितैषी बनाने पर बल।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी, मिथिला क्षेत्र ने अधिकारियों को प्रोफेशनलिज्म के साथ कार्य करने की सलाह दी और कहा कि कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए पारदर्शिता, तत्परता और नागरिकों से समन्वय अति आवश्यक है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं जनसुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की सक्रियता बढ़ाई जाए तथा गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
निरीक्षण के उपरांत डीआईजी ने कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी कार्यप्रणाली, चुनौतियों एवं समाधान को लेकर चर्चा की और आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पुलिस विभाग में आंतरिक अनुशासन बनाए रखते हुए प्रत्येक नागरिक को न्याय दिलाने की दिशा में तत्परता से कार्य करें।
इस अवसर पर अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे।