सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। प्रखंड के उत्तरी कोझ पंचायत के राजवाड़ा गांव के वार्ड संख्या 11 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हो पाने के कारण पंचायत बासियों में काफी आक्रोश व्याप्त हो चुका है। जानकारी होगी रजवाड़ा गांव के दर्जनों लोग राम रंजन सिंह, विमल कुमार सिंह, डाक्टर श्यामानंद सिंह, फूल कुमार सिंह , विवेकानंद सिंह राघव कुमार सिंह राजेंद्र प्रसाद सिंह रूपेश कुमार सिंह रितेश पाल सिंह शंभू नाथ सिंह प्रशांत कुमार पप्पू कुमार सिंह सरोज बाला देवी कनकलता सिंह मीना सिंह वार्ड सदस्य ज्ञान माला देवी महेश प्रसाद सिंह पूर्व मुखिया परशुराम प्रसाद सिंह अजीत प्रसाद सिंह शैलेंद्र सिंह इसके अलावा भी अन्य लोगों ने बताया कि राजवाड़ा पूर्व से पुराना पंचायत है। फूली डूमर प्रखंड बनने के बाद यह गांव उत्तरी को की पंचायत में चला गया है। सरकार के जब पंचायत में सरकार भवन बनाने को लेकर कदम उठाया गया तो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार अंचल अधिकारी मनोज कुमार आदि अन्य पदाधिकारी द्वारा रजवाड़ा गांव पहुंचकर स्थल चयन कर बिहार सरकार के जमीन को अनापत्ति प्रमाण पत्र अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा सरकार भवन बनाने को लेकर संबंधित विभाग एवं जिला पदाधिकारी बांका को भेज दिया गया। चार वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक सरकार भवन नहीं बन पाई है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पंचायत के कई गांव के लोग सामूहिक हस्ताक्षर सरकार भवन निर्माण कार्य को लेकर जिला पदाधिकारी बांका प्रखंड विकास पदाधिकारी फुली डूमर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी फुली ट्यूमर कोई ज्ञापन देकर पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर गुहार लगाई गई इस आधार पर जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी फुली डूमर शशि कुमार को पत्र भेज कर निर्देशित किया गया कि अति शीघ्र राजबाला गांव में बिहार सरकार के जमीन जो अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र देकर भेजा गया है। आतिश शीघ्र कार्य प्रारंभ कराई जाए इस बात को लेकर उत्तरी कोझी पंचायत के मुखिया प्रेमलता देवी को शीघ्र पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर कहा गया मुखिया के पुत्र पंकज कुमार यादव द्वारा राजबाडा गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर नीव की खुदाई कराई गई कार्य स्थल पर ईंट भी गीला दिया गया। लेकिन कुछ दिनों के बाद पंकज कुमार यादव द्वारा कार्य स्थल से एट भी उठकर ले गया जिस कारण कार्यों ही जस की तस पड़ी हुई है।
रजवाड़ा गांव के ग्रामीण एवं अगल-बगल के अन्य ग्रामीणों ने भी आज गुरुवार को कार्य स्थल पर उपस्थित होकर आप बीती सुनाई और साफ शब्दों में कहा अगर सरकार भवन का कार्य मुखिया के द्वारा नहीं कराई जाएगी तो इसके लिए 2 फरवरी 2025 के मुख्यमंत्री के आगमन बांका होने पर इसके विरोध में एक सामूहिक आवेदन देते हुए पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर गुहार लगाई जाएगी। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि मुखिया प्रेमलता देवी एवं उनके पुत्र पंकज कुमार यादव विगत वर्षों से ही राजबाडा गांव में पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर विरोध जता रहे हैं। जब की प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी फुल्लीडुमर शशी कुमार सिंह का कहना की जब एक बार पंचायत सरकार भवन को लेकर स्थल चयन करते हुए सारी प्रक्रिया पूरा कर ली गई है तो किसी के चाहने से भी दूसरे स्थल पर यह कार्य संभव नहीं है। इन्होंने यह भी बताया कि हर हालत में पंचायत सरकार भवन नियमानुकूल रजवाड़ा गांव में ही बनना तय है इन्होंने साफ शब्दों में यह भी कहा कि अगर एक दो माह के अंतर्गत पंचायत की मुखिया प्रेमलता देवी और पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित पंचायत सरकार भवन का कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं तो उन दोनों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया करते हुए दूसरा विकल्प रास्ता निकाला जाएगा जो मुखिया एवं पंचायत सचिव को बहुत बड़ा विपत्ति का सामना करना पड़ सकता है।