CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत शाह बनवारी लाल पोखर से आज सुबह बरामद एक व्यक्ति के शव की शिनाख्त एक टोटो चालक के रूप में की गई है. जिसके परिवार वाले छपरा शहर के काशी बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में काम करते हैं. देर शाम पहचान होने के बाद परिजन रात्रि में ही शव को लेने के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे, जहां प्रशासन के द्वारा शव उन्हें सौंप दिया गया है. मृतक मूल रूप से दिघवारा थाना क्षेत्र के मलखाचक का रहने वाला है. जो कि स्थानीय निवासी रामाधार महतो का 45 वर्षीय पुत्र अमर कुमार था. वह फिलहाल भगवान बाजार थाना अंतर्गत ओझा टोली में किराए के मकान में परिवार सहित रह रहा था.
उसकी पत्नी और घर के अन्य सदस्य जहां काशी बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में काम करते हैं वही वह टोटो चला कर रोजी-रोटी ड्यूटी चलाता था. शव की शिनाख्त होने के साथ ही पत्नी और बच्चों में रोना-पीटना लग गया. उसे दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह दारू पीने का आदी था. सुबह टोटो चलने के लिए घर से निकला था लेकिन देर शाम तक जब वापस नहीं लौटा तो उन लोगों ने खोजबीन शुरू की. उसी क्रम में हलचल न्यूज़ की खबर से उन्हें ज्ञात हुआ कि शाह बनवारी लाल पोखर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद पूछताछ के क्रम में पुलिस द्वारा दिखाए गए फोटो के आधार पर उन्होंने पाया कि वह उनके घर का ही सदस्य है.