मोहित की मौत पर विधि आयोग का कड़ा संज्ञान, बाल कल्याण समिति करेगी जांच

हिलसा (नालंदा दर्पण)। थरथरी प्रखंड अंतर्गत अस्ता मध्य विद्यालय के 13 वर्षीय छात्र मोहित कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में विधि आयोग ने संज्ञान ले लिया है। इस घटना को लेकर गाजियाबाद के राइट्स एक्टिविस्ट राजहंस बंसल ने भारत सरकार एवं बिहार सरकार को पत्र लिखकर न्यायिक जांच की मांग की थी। जिसके बाद बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने जिला पदाधिकारी समेत पांच विभागों को पत्र जारी किया है।

पत्र में बाल कल्याण समिति को इस मामले की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है। ताकि जिससे मोहित के परिजनों को न्याय मिल सके और मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके। इसके अलावा आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि जांच रिपोर्ट निदेशालय को उपलब्ध कराई जाए और पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

बता दें कि यह घटना विगत 3 जनवरी 2025 की है। मोहित अपने स्कूल अस्ता मध्य विद्यालय में पढ़ाई के लिए गया था। उसके माता-पिता के अनुसार शिक्षक ने उसे छड़ी लाने के लिए भेजा। इस दौरान वह बांस काटने लगा और गलती से बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

हालांकि स्कूल के प्रधानाध्यापक (एचएम) ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि स्कूल की बाउंड्री नहीं होने के कारण छात्र खुद ही बाहर चला गया था।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया और हिलसा-नूरसराय मार्ग को जाम कर दिया। हालात बिगड़ते देख गांव की एक शिक्षिका को छोड़कर अन्य सभी शिक्षक मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। अब, बाल कल्याण समिति की जांच से यह स्पष्ट हो सकेगा कि मोहित की मौत के पीछे लापरवाही किसकी थी और दोषियों पर क्या कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *