Bihar Board : बिहार बोर्ड इंटर के परीक्षार्थी के लिए जरुरी खबर ! बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान, परीक्षा से पढ़ लें ये नियम.

Bihar Board Exam 2025 : बिहार में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच होने जा रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

5 फरवरी तक जूते-मोजे पहनकर प्रवेश की अनुमति: आनंद किशोर ने बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए 1 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को 5 फरवरी तक जूते-मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई है। मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे इस पर विचार किया जाएगा कि जूते-मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।

अभ्यर्थियों की होगी तलाशी: आनंद किशोर ने साफ कहा है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की पूरी तरह से तलाशी ली जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य अवांछित सामग्री लेकर परीक्षा केंद्र में जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूरी परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी।

समय पर पहुंचना अनिवार्य: बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। जबकि दोपहर 2:00 बजे से शुरू होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा के लिए दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश करना अनिवार्य है।

भूलकर भी न करें ये गलती: आनंद किशोर ने साफ कहा है कि अगर कोई अभ्यर्थी पहली पाली में सुबह 9:00 बजे के बाद और दूसरी पाली में 1:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों को 2 साल के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। साथ ही ऐसे परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कितने छात्र परीक्षा में शामिल होंगे: इस बार कल होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा में 1292313 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जिसमें छात्राओं की संख्या 641847 है, जबकि छात्रों की संख्या 650466 है। आनंद किशोर ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *