इंटरमीडिएट परीक्षा में 1 से 5 फरवरी तक जूता-मोजा पहनने की अनुमति

-आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा केन्द्र का प्रवेश गेट, समय से पहुंचे छात्र
बक्सर खबर। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक सभी जिलों में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा। मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, परीक्षार्थियों को 1 फरवरी से 5 फरवरी तक जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी गई है। 5 फरवरी के बाद इस निर्णय की पुनः समीक्षा कर आवश्यकतानुसार बदलाव किया जा सकता है। पहले यह निर्देश जारी हुआ था कि परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर नहीं जाने दिया जाएगा।

लेकिन, इस आदेश में फिलहाल बदलाव कर दिया गया है। यहां परीक्षार्थियों के लिए एक और महत्वपूर्ण सूचना है। सभी केंद्रों का प्रवेश द्वार परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले ही बंद हो जाएगा। जिसे ध्यान में रखते हुए समय से अपने केन्द्र पहुंचे। दो पाली में होने वाली परीक्षा के प्रथम पाली का समय है प्रात: 9:30 से दोपहर 12:45 तक। दूसरी पाल दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगी और 5:15 तक चलेगी। अर्थात सुबह नौ बजे तथा दोपहर 1:30 बजे के उपरांत प्रवेश नहीं मिलेगा। जिले में इस वर्ष कुल 30 केंद्र बने हैं। जिनमें से 19 सदर अनुमंडल तथा 11 डुमरांव अनुमंडल में हैं। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 22499 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *