ओमेगा स्टडी सेंटर में 2 फरवरी को होगा OTSE-25 परीक्षा आयोजन
दरभंगा मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर लगातार दस वर्षों से मिथिलांचल और उत्तर बिहार के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को निखारने के लिए ओमेगा टैलेंट सर्च एग्जाम (OTSE) का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष OTSE-25 परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को दो पालियों में किया जाएगा।
छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
इस परीक्षा में कक्षा 7वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं, जो भविष्य में IIT, मेडिकल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों को 100% तक की छात्रवृत्ति और विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे।
ओमेगा स्टडी सेंटर की उत्कृष्टता
संस्थान ने पिछले दस वर्षों में सैकड़ों छात्रों को सफलता की राह दिखाई है। OTSE परीक्षा में सफल हुए छात्र देश के प्रतिष्ठित IIT, NIT और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पा चुके हैं। ओमेगा स्टडी सेंटर से पढ़े हुए छात्र डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बनकर मिथिलांचल और पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
संस्थान की पहल और उद्देश्य
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर देना है। दूर-दराज के गांवों के मेधावी छात्र, जो आर्थिक तंगी के कारण अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, उनके लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गई है।
पुरस्कार और छात्रवृत्ति योजना
OTSE परीक्षा में सफल छात्रों को न केवल शिक्षा बल्कि लॉजिंग, फूडिंग और टारगेट, फाउंडेशन, प्री-फाउंडेशन प्रोग्राम में 100% तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों को ई-बाइक, लैपटॉप, साइकिल, बैग, स्मार्ट वॉच और टेलिस्कोप जैसे विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
सफलता की कहानी
संस्थान के छात्रों ने हर साल राज्य में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले 9 वर्षों से ओमेगा स्टडी सेंटर के छात्र मिथिला और उत्तर बिहार में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र को गर्व की अनुभूति हो रही है।
संस्थान का उद्देश्य केवल परीक्षा करवाना ही नहीं बल्कि छात्रों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना है। OTSE-25 परीक्षा इस दिशा में एक और मजबूत कदम साबित होगी।