बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ नवादा और नालंदा के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने नवादा के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जहां छात्रों की कम उपस्थिति पर उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों एवं छात्रों से बातचीत में पता चला कि कई बच्चे ईंट-भट्ठों पर काम करने जा रहे हैं, जिससे स्कूल में उपस्थिति प्रभावित हो रही है।इस जानकारी के बाद अपर मुख्य सचिव अचानक एक ईंट-भट्ठे पर पहुंचे और वहां बच्चों से बातचीत कर उनकी काउंसलिंग की। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे से गुणा और वर्णमाला से जुड़ा सवाल भी पूछा, लेकिन बच्चे जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद एसीएस काफी नाराज हुए।अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि ईंट-भट्ठों के आसपास रहने वाले सभी बच्चों का निश्चित रूप से विद्यालयों में नामांकन कराया जाए और उनकी शिक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। एसीएस ने इस दिशा में तत्काल कदम उठाने के निर्देश जिले के विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।
Related Posts
बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीटों को बेचा जा रहा’
अरवल में किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे प्रशांत किशोर ने पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है […]
‘मुकेश रोशन तो गांधी जी का बंदर हैं’, तेज प्रताप यादव ने राजद विधायक के बारे में ऐसा क्यों बोला?
बिहार के हाजीपुर में श्राद्ध कार्यक्रम के भोज में शामिल होने पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव वायरल हो गए. उन्होंने अपने […]
मुखिया के घर एसीबी की ताबड़तोड़ छापामारी, इलाके में मचा हडकंप
बिहार के औरंगाबाद से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां नवीनगर प्रखंड के टंडवा पंचायत में एसीबी टीम की छापामारी हुई है। […]