Chhapra: वरिष्ठ रंग कर्मी एवं साहित्यकार स्वर्णलता जी के सुयोग्य सुपुत्र अभिननाथ चटर्जी की प्रथम पुण्यतिथि पर डॉ हरदम बसु लेन के नया क्षितिज कार्यालय भगवान बाजार के मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो केके द्विवेदी ने की। उपस्थित सभी वक्ताओं ने सम्बोधित किया। मंच संचालन ओमप्रकाश गुप्ता ने किया। उपस्थित वक्ताओं ने अमियनाथ चटर्जी को सारण की विभूति के रूप में स्मरण किया।
डॉ. सुधाबाला में कहा कि वे रचनाकर्म के प्रति समर्पित थे। शंभू कमलाकर मिश्र ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम को हरिराम पाण्डेय, राकेश कुमार विद्यार्थी, मधुप कुमार प्रताप, गौतम बंसल, ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा, भंवर किशोर, उषा श्रीवास्तव, बबन सिंह, रश्मि वर्मा, डॉ० सुधा बाला, पुनील निवास आदि ने संबोधित किया।
उपस्थित लोगों में क्षैतिज विक्रम, सुशील ठाकुर, हिमांशु कुमार आदि थे।
कार्यक्रम के वक्ताओं ने अमिय दा के स्मरण में पुस्तक का प्रकाशन करने की बातें कहीं, जिसका सभी ने स्वागत किया। कार्यक्रम की जानकारी साहित्यकार और संयोजक कश्मीरा सिंह ने दी।