बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. चुनावी वर्ष में केन्द्र सरकार ने बिहार के लिए जो घोषणाएं की हैं, उनपर गौर करिए –
मखाना बोर्ड का गठन
राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना
मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर का विस्तार
तीन ग्रीनफील्ड और आठ ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनेंगे
बिहार में मखाना बोर्ड के गठन से इसके उत्पादक किसानों को बाजार और मूल्य बढ़ने की उम्मीद है. बिहार में 40 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबे में मखाना की खेती होती है. सालाना 26 हजार टन मखाना का बिहार में उत्पादन होता है. देश के कुल उत्पादन का 85 फीसदी मखाना बिहार में ही पैदा होता है. मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया जिलों में इसकी बहुतायत में खेती होती है और पूरी दुनिया में इसका इन जिलों से निर्यात होता है. जाहिर है कि मखाना बोर्ड के गठन के बाद इसकी खेती और कारोबार बढ़ेगा.
मखाना का बढ़ेगा बाजार तो चमकेगी किसानों की किस्मत
पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को केन्द्र सरकार से मदद मिलेगी तो इसमें और निखार आएगी. किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी, साथ ही उत्पादन भी बढ़ेगा.
बिहार के लिए बजट में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करने की घोषणा हुई है. इससे अब कई तरह के उत्पाद राज्य में तैयार होंगे. इससे किसानों की आमदनी बढ़ने की संभावना बनेगी. साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
बजट में PATNA IIT के विस्तार की बात की गयी है. यहां टेक्नोलॉजी पार्क और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल बनेगा. साथ ही हॉस्टल समेत अन्य सुविधाओं का भी विकास होगा.
बजट में बिहार में तीन ग्रीनफील्ड और आठ ब्राउनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा देने का प्रावधान किया गया है. ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट वह होता है, जिसे बिल्कुल नई जगह पर बनाया जाता है. यानी, जहां पहले से कोई एयरपोर्ट या एयरलाइन सुविधाएं नहीं होती हैं. राजगीर, भागलपुर और सोनपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के प्रस्ताव पर बजट में मुहर लगने से इन जगहों से दूसरे राज्य तथा दूसरे देश जाना आसान होगा. इनके बन जाने से लोगों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी. सहरसा, वाल्मीकिनगर, पूर्णिया, बेगूसराय, मुंगेर, गोपालगंज, मोतिहारी और रक्सौल में हवाई अड्डा विकसित होगा. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ेंगी तथा बिहटा एयरपोर्ट का भी विस्तार होगा.
पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन फरवरी के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार 12 हजार फीट तक होने से यहां एयरबस 120 और बोइंग 737 समेत अन्य बड़े इंटरनेशनल विमान उतर सकेंगे.
pncb