राजगीर (नालंदा दर्पण)। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Union Budget-2025) पेश करते हुए राजगीर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है। इस निर्णय के बाद जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। व्यापारियों और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि इस हवाई अड्डे के निर्माण से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी। वहीं प्रशासन ने भी कहा है कि वे इस परियोजना को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे।
बिहार सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 901.79 एकड़ भूमि चिन्हित की है। इसमें बढ़ौना की 150, मेयार की 651.79, बड़हरी की 82 और पथरौरा की 18 एकड़ भूमि शामिल है। यह स्थान नालंदा यूनिवर्सिटी से मात्र 4 किलोमीटर और क्रिकेट स्टेडियम से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
दरअसल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का अर्थ है कि इसे किसी ऐसी भूमि पर बनाया जाएगा, जहां पहले से कोई निर्माण नहीं हुआ हो। इस प्रकार की परियोजनाओं के तहत खाली और अविकसित भूमि पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हवाई अड्डे का निर्माण किया जाता है।
बिहार सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इस परियोजना को शीघ्र पूरा करने की योजना बना रही हैं। इससे न केवल नालंदा जिले को बल्कि संपूर्ण बिहार राज्य को लाभ होगा। यह एयरपोर्ट भविष्य में राज्य के बुनियादी ढांचे को और मजबूती प्रदान करेगा।
राजगीर में एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा से पर्यटन और व्यापार दोनों क्षेत्रों में उन्नति होगी। यह क्षेत्र बौद्ध, जैन एवं अन्य धार्मिक स्थलों के कारण देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इस हवाई अड्डे के बन जाने से यहाँ की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और अधिक संख्या में पर्यटक आसानी से यहां आ सकेंगे।
बहरहाल, सरकार ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया है। प्रस्तावित जमीन का संपूर्ण अध्ययन किया जाएगा। ताकि पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव पड़े। इस परियोजना में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। जिससे यह एक पर्यावरण अनुकूल हवाई अड्डा बन सके।
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम