राहुल गांधी के बिहार दौरे की तैयारी चल रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 5 फरवरी को पटना आएंगे। श्री जगलाल चौधरी जयंती समारोह में राहुल पटना आएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह उनका बिहार का दूसरा दौरा होगा। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस नेता यहां पटना के बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों को राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पोस्टर से भरने की तैयारी कर रखी है। राहुल गांधी सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके अलावा वह राजद सुप्रीमों लालू यादव से भी मुलाक़ात कर विधानसभा चुनाव कि तैयारी को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं।
वहीं, चुनाव से पहले राहुल गांधी बिहार की एनडीए सरकार के कामों पर खूब हमला बोलेंगे। इससे बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नई उर्जा मिलेगी। इसकी वजह है कि यह कहा जाता है किबिहार में कांग्रेस राजद की पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गई है। ऐसे मौके पर राहुल गांधी का एक-एक शब्द उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी का काम करेगी।
मालूम हो कि, इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। बिहार की राजधानी पटना में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के इतर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार से खास मुलाकात की। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। गौरतलब हो कि इस मुलाकात में आने वाले चुनाव के बारे में भी चर्चा हुई। हालांकि, सीटों के बंटवारे आदि मुद्दे पार्टी के अन्य नेता आपस में बैठ के तय करेंगे, लेकिन किन मुद्दों पर ‘इंडिया’ गठबंधन बिहार में चुनाव लड़ेगा? किन मुद्दों को जोर से उठाने की जरुरत है और ‘इंडिया’ गठबंधन का आकार और संरचना बिहार में कैसी होगी ? इन सारी बातों पर लालू और राहुल के बीच चर्चा हुई है।