महाकुंभ में बसंत पंचमी पर देर रात से अमृत स्नान जारी है। मौनी अमावस्या पर भगदड़ से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ स्थित अपने आवास में बने वॉर रूम से सुबह तीन बजे से निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के मौके पर सुबह आठ बजे तक 62 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। वहीं अब तक महाकुंभ में 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब तक की कुल संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था। 1 एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई थी। आंकड़ों के मुताबिक अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
वहीं बात करें भीड़ को कंट्रोल करने की तो आज क्राउड मैनेज करने के लिए ऑपरेशन इलेवन चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह योजना बनाई गई है, जिसकी निगरानी सुबह 3 बजे से खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है। इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है। पूरे महाकुंभ क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं।
बसंत पंचमी पर महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम कर रहे मॉनिटरिंग
![](https://news.cityx.in/wp-content/uploads/2025/02/image-4-1.jpg)