New Traffic Rule : बाइक के पीछे बैठे इन बच्चों को भी हेलमेट जरूरी, जानें- नया नियम..

New Traffic Rule : यदि आप भी सड़क पर टू-व्हीलर वाहन चलाते हैं तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि सड़क पर बाइक-स्कूटी चलाने के लिए हेलमेट कितना जरूरी होता है? लेकिन, कई बार ऐसा होता है बाइक-स्कूटी चलाते समय सिर्फ चालक ही हेलमेट पहनते हैं और पीछे बैठने वाले नहीं पहनते हैं. इसी से जुड़ा नियम में बड़ा बदलाव हुआ है…

दरअसल, सड़क सुरक्षा को लेकर यह निर्देश दिया गया कि टू-व्हीलर वाहनों पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाने के लिए जागरुक किया जाए. अगर बाइक-स्कूटी के पीछे बैठे बच्चे की उम्र 4 साल से अधिक है तो उसे भी हेलमेट लगाना जरूरी है. ऐसा न होने पर वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. बैठक में यह भी कहा गया कि टू-व्हीलर चलाते समय मोबाइल, ईयरफोन का इस्तेमाल, विपरीत दिशा में वाहन चलाना और शराब पीकर चलाने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए…

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक में कहा गया कि सड़क हादसों में बीते 1 साल में 31% मौतें बाइक-स्कूटी से हुई हैं. इधर, यमुना एक्सप्रेस-वे के सम्बन्ध में अफसरों ने कमेटी को बताया कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए हो रहे प्रयासों से मृतकों की संख्या में 40% की कमी रिकार्ड की गई है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *