चंडी के धर्मपुर में लूटपाट के दौरान गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस

हिलसा (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर में बीती मध्य रात्रि 12:05 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां 5-6 अज्ञात अपराधियों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर गृहस्वामी के पुत्र को गोली मार दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धर्मपुर निवासी राजेश प्रसाद के घर में 5-6 अज्ञात अपराधी घुस आए और घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे। जब उनका पुत्र अमित कुमार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा तत्काल उसे पटना इलाज के लिए ले जाया गया।

घटना के दौरान अपराधियों ने राजेश प्रसाद की पत्नी विभा देवी के सोने की कानबाली, जख्मी अमित कुमार का मोबाइल फोन और कुछ महत्वपूर्ण कागजात लूट लिए। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। विकास कुमार (पुत्र राजेश प्रसाद) के फर्द बयान के आधार पर चंडी थाना कांड संख्या- 45/25 दिनांक 06.02.25 को धारा-311 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है। साथ ही, अपराधियों की पहचान सुनिश्चित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।

इस घटना के बाद से ग्राम धर्मपुर सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी और आगे की जांच के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *