ACS  सिद्धार्थ का नया फरमानः अब नालंदा समेत इन 6 जिलों में यूं टैबलेट से दर्ज होंगे छात्रों की हाजिरी!

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के निर्देशानुसार पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण एवं भोजपुर जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कक्षा 3 के विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की योजना शुरू की गई है।

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक चयनित जिले के पांच सरकारी स्कूलों (तीन मध्य विद्यालय और दो प्राथमिक विद्यालय) में कक्षा 3 के विद्यार्थियों की ई-शिक्षाकोष (e-shikshakosh) पोर्टल पर टैबलेट के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके अलावा अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम, अकादमिक पाठ्यक्रम की प्रगति एवं पाठ्यक्रम की संधारित जानकारी भी इस पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

इस योजना के तहत प्रत्येक चयनित जिले को 5 टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। कक्षा 3 के वर्ग शिक्षक टैबलेट की अभिरक्षा करेंगे। प्रतिदिन पहली घंटी में टैबलेट से छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। कक्षा का एक फोटोग्राफ खींचकर e-shikshakosh पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

परीक्षा परिणामों एवं पाठ्यक्रम की प्रगति को भी टैबलेट के माध्यम से दर्ज किया जाएगा। चेतना सत्र के दौरान आगे और पीछे से खींचे गए फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड होंगे। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 8 फरवरी 2025 को ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

बिहार सरकार के इस नवाचार से राज्य के शिक्षा तंत्र में पारदर्शिता आएगी और छात्रों की उपस्थिति एवं प्रदर्शन पर अधिक प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी। शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होने पर इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा। जिससे राज्य में डिजिटल शिक्षा को नई गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *