न्यूज़ विज़न। बक्सर
बृहस्पतिवार को शहर के बाईपास रोड स्थित एस एस पैलेस में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनीश मौर्य के नेतृत्व में द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 35 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
मौके पर अनीश मौर्या ने कहा की रक्तदान है महादान जिसे हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किये है। वही उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। वही नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंदों की मदद हो सकेगी।
रक्तदान शिविर में रालोमो के प्रदेश नेता बबन कुशवाहा, दीनानाथ ठाकुर, संतोष कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, अनूप मौर्या, बिनोद ठाकुर, अरमान मलिक समेत पार्टी के अन्य साथी मौजूद रहे। वही अनीश मौर्य, अरुण राजभर, मीरा देवी, मंजू देवी,अमरेंद्र केवट, विकास गोंड, गुड्डू कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा समेत अन्य ने रक्तदान किया।