नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाते मानव तस्कर को एसएसबी ने दबोचा 

नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाते मानव तस्कर को एसएसबी ने दबोचा

पूर्वी चंपारण: एसएसबी की 47वीं बटालियन की मानव तस्करी रोधी इकाई और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की संयुक्त टीम ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहे मानव तस्कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।उक्त कारवाई रक्सौल में इंडो-नेपाल बार्डर पर स्थित मैत्री पुल पर हुई है, जहां नाबालिग लड़की को लेकर नेपाल जाने की फिराक में मानव तस्कर को पकड़ा गया है। संदेह होने पर एसएसबी टीम ने रोका और पूछताछ शुरू किया।

काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी फोन पर युवक से बातचीत हो रही थी और इसी दौरान दोस्ती हो गई। युवक ने उसे शादी और घुमाने के बहाने नेपाल चलने को कहा था। उसने लड़की से बैंक अकाउंट में पैसे भेजने की बात भी कही थी। युवक ने उसे स्कूल जाने के बहाने घर से निकलने के लिए कहा, जिसके झांसे में आकर वह घर से निकल गई थी।पूछताछ में सामने आया कि युवक पहले से शादीशुदा है।

एसएसबी अधिकारियों की सूचना पर रक्सौल के हरैया थाना पुलिस ने लड़की को महिला जवानो की अभिरक्षा में सौंप दिया है।वही इस मामले को लेकर प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर के सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा की ओर से हरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

गिरफ्तार आरोपी पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है। नाबालिग लड़की पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *