Chhapra: रसूलपुर थानान्तर्गत प्रिंस कुमार हत्याकांड के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक निरीक्षण किया। साथ ही सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बात दें कि दिनांक- 05.02.25 रात्रि करीब 08 बजे रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव स्थित श्रवन पंडित के घर हो रहे शोर शराबे को सुनकर जब राहुल कुमार महतो, ग्राम-नवादा, थाना-रसूलपुर, जिला- सारण अभियुक्त पक्ष के छत पर गये तो देखा की अभियुक्तों द्वारा उनके भाई प्रिंस कुमार को चाकू एवं डंडे से मारकर जख्मी कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा जख्मी को उचित इलाज हेतु प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में भर्ती करवाया गया। जहाँ चिकित्सकों के द्वारा प्रिंस कुमार को मृत घोषित कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में राहुल कुमार के फर्द बयान के आधार पर रसूलपुर थाना कांड संख्या-15/25, दिनांक-05.02.25, धारा- 103 (1)/3 (5) बी० एन०एस० दर्ज किया गया है।
इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना, एफएसएल टीम और स्वान दस्ता द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।
इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार पंडित, पिता श्रवण पंडित, साकिन नवादा, थाना- रसुलपुर, जिला-सारण और गोविन्दा पंडित, पिता- विजेन्द्र पंडित, साकिन- जलालपुर, थाना डोरीगंज, जिला-सारण शामिल हैं।