रोटरी क्लब ने 92 दिव्यांगों को प्रदान किया निःशुल्क कृत्रिम अंग

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

रोटरी क्लब द्वारा दिव्यांगों के लिए 4 फरवरी से 6 फरवरी 2025 तक निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन नगर के रेड क्रॉस सोसायटी भवन मे किया गया। जिसका 4 फरवरी को प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन  पीडीजी रो. डॉ सी एम सिंह एवं रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था जिसका समापन बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि एसडीएम धीरेंद्र कु० मिश्रा सदर द्वारा कृत्रिम अंग वितरण के साथ किया गया।

शिविर के समापन समारोह के दौरान एसडीओ ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान कर काफी सराहनीय कार्य किया है। साथ ही उम्मीद करते है की ऐसा कार्यक्रम आगे भी करते रहे। वही महावीर सेवा संस्थान का भी काफी अच्छा सहयोग रहा। रोटरी अध्यक्ष रो. मनीष कु० पाण्डेय एवं इस आयोजन के कर्ताधर्ता रो. सुनील कुमार ने बताया की शिविर के दौरान 98 लाभार्थियों ने अपना पंजीयन कराया, जिसमें से 92 दिव्यांग इस शिविर से लाभान्वित हुए साथ ही रोटरी सचिव मनोज वर्मा ने बताया कि कुछ लाभार्थियों का अंग तैयार होने में देर हो सकती है, तो वे कल 10 बजे से उनका अंग प्रत्यारोपित कराएंगे। इस कार्यक्रम के तहत 4 एवं 5 फरवरी को नाप लिया गया, तत्पश्चात आज सभी लाभार्थियों को उनके अंग का प्रत्यारोपण किया गया। इस आयोजन में सासाराम, बलिया, मऊ, पियरो, जगदीशपुर, गाजीपुर एवं कैमूर से भी लाभार्थी आए थे।

रोटरी के आगामी सचिव एस एम साहिल ने बताया कि जो लाभार्थी इस शिविर में नहीं आ सकें है, वे अगले साल फरवरी में आ सकते है, इसकी जानकारी प्रचार के माध्यम से दी जाएगी। अंग प्रत्यारोपण शिविर रोटरी बक्सर के साथ में महावीर सेवा संस्थान कोलकाता के द्वारा आयोजित किया गया था। महावीर सेवा सदन, कोलकाता से डॉ० सुमन प्रभाकर, राजेश, रामजी राव एवं प्रवीण पाण्डेय की टीम द्वारा अविस्मरणीय कार्य किया गया। कार्यक्रम मे सहायक गवर्नर रो० सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष रो० मंजेश, सतेंद्र कु० सिंह, रो० एस एम साहिल, रो० निर्मल सिंह, रो० राजेश गोयल, रो०अनिल केशरी, युवा नेता रामजी सिंह, बबलू वर्मा, रामाशंकर सिंह, आशीष गुप्ता, राजेश केशरी, रेड क्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी, राजकुमार सिंह, मीना सिंह, एवं रोट्रेक्ट अध्यक्ष सुरज गुप्ता एवं प्रिंस की भूमिका सराहनीय रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *