कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण से दिव्यांगों के चेहरे खिले

रोटरी क्लब के निःशुल्क शिविर में 92 दिव्यांगों को मिला नया जीवन                                                          बक्सर खबर। रोटरी क्लब और महावीर सेवा संस्थान के संयुक्त प्रयास से स्थानीय रेड क्रॉस सोसायटी भवन में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में 92 दिव्यांगों को नया जीवन मिला। कुल 98 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 92 को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किए गए। इस शिविर का लाभ बक्सर समेत आसपास के जिलों के दिव्यांगों को भी मिला। आयोजकों ने जानकारी दी कि जो दिव्यांग इस बार शामिल नहीं हो सके, वे अगले वर्ष फरवरी में इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। शिविर के अंतिम दिन गुरुवार को कृत्रिम अंग वितरण समारोह का उद्घाटन सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया।

4 फरवरी को इस शिविर का उद्घाटन पूर्व डीजी डॉ सीएम सिंह एवं रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। रोटरी अध्यक्ष मनीष कुमार पाण्डेय एवं आयोजन के प्रमुख सुनील कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में दो दिन लाभार्थियों के कृत्रिम अंगों का नाप लिया गया, जिसके बाद अंतिम दिन अंग प्रत्यारोपण किया गया। कुछ लाभार्थियों के अंग निर्माण में देरी होने के कारण उनके प्रत्यारोपण की प्रक्रिया शुक्रवार को सुबह 10 बजे से की जाएगी। इस निःशुल्क शिविर का लाभ बक्सर के अलावा सासाराम, बलिया, मऊ, पीयरो, जगदीशपुर, गाजीपुर एवं कैमूर से आए दिव्यांग लाभार्थियों को भी मिला।

शिविर में दिव्यांग जन को सम्मानित करते सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा

महावीर सेवा सदन, कोलकाता से डॉ सुमन प्रभाकर, राजेश, रामजी राव एवं प्रवीण पाण्डेय की टीम ने इस पुनीत कार्य में योगदान दिया। शिविर को सफल बनाने में रोटरी के सहायक गवर्नर सौरभ तिवारी, सचिव मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष मंजेश केशरी, सतेंद्र कुमार सिंह, एसएम साहिल, निर्मल कुमार सिंह, राजेश गोयल, अनिल केशरी, युवा नेता रामजी सिंह, बबलू वर्मा, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, आशीष गुप्ता, राजेश केशरी, रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी, राजकुमार सिंह, मीना सिंह, रोट्रेक्ट अध्यक्ष सूरज गुप्ता एवं प्रिंस की सराहनीय भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *