CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत साढा ढाला मोहल्ला में एक एएसआई की पुत्री ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया. इस घटना की जानकारी जैसे ही उसके घर वालों को लगी घर में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतका की पहचान सिवान जिला के दुरौंधा थाना अंतर्गत मदारी चक गांव निवासी एएसआई श्रीकृष्ण पंडित की 14 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में की गई है, जो कि अपनी मां मानती देवी के साथ छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत साढा ढाला के समीप किराए के मकान में रहती थी.
उसके पिता की पोस्टिंग सहरसा जिले में है. बताया जा रहा है कि वह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सातवीं कक्षा की छात्रा थी. इस मामले में मृतका की मां ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर थी. उसका इलाज चलता था. आज काफी देर तक नंदिनी है जब अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उन लोगों को शक हुआ और दरवाजा तोड़कर अंदर देखने के बाद उन लोगों ने पाया कि दुपट्टे के सहारे वह पंखे से लटकी हुई है. जिसके बाद रोते-पीटते उन लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद मृतका की मां के बयान पर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.