विधानसभा चुनाव से पहले डॉ अनुज हर वर्गों का क्यों चला रहे चिंतन शिविर, अतिपिछड़ा वर्ग की दशा और दिशा पर क्या हुई चर्चा, पढ़ें पूरी खबर 

कार्यक्रम की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, डॉ अनुज ने मगही भाषा में सम्बोधन करते हुए कहा मेरी सोच जाति धर्म से उपर उठकर एक पढ़ा लिखा समाज का निर्माण करना है

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा शहर स्थित कुंती नगर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में शुक्रवार को जिले के जाने-माने शिक्षाविद, समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के सौजन्य से एक दिवसीय विचार गोष्ठी सह चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा का मुख्य विषय नवादा में अति पिछड़ा वर्ग की दशा व दिशा पर आधारित था। इस एक दिवसीय शिविर में नवादा प्रखंड, नगर परिषद नवादा एवं नारदीगंज प्रखंड सहित जिला के सैंकड़ों अति पिछड़ा जाति की महिलाएं एवं पुरुषों ने परिचर्चा में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। अति पिछड़ा वर्ग की दशा व दिशा पर समाजसेवी व शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह ने मगही भाषा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अति पिछड़ी जाति के लोगों की स्थिति में सुधार हुआ है परंतु और अधिक सुधार की आवश्यकता है। 

डॉ अनुज ने कहा जीवन में शिक्षित होना है बहुत जरूरी 

अगर आप अपने अति पिछड़ा समाज को आगे ले जाना चाहते हैं तो सबसे पहला काम आप आने वाली पीढ़ी को शिक्षित बनाएं, क्योंकि शिक्षा के द्वारा ही आप सबों की दशा में सुधार होगा। आज भी आपकी जाति के अधिकांश लोग अपने पुश्तैनी काम में लगे हुए हैं, शिक्षा से दूर हैं जिसका परिणाम यह है की जितनी तरक्की अति पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है। वंचित और खराब सामाजिक व आर्थिक स्थिति के कारण अति पिछड़ी जाति के लोग अभी भी शैक्षणिक रूप से कमजोर हैं,

इसलिए वे शिक्षा के महत्व और संविधान द्वारा सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रदान की गई सुरक्षा और संरक्षण के बारे में नहीं जानते हैं। इस पर आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया। केवल यहां हमारा वोट लेने आते हैं उसके बाद एक बार भी समाज की व्यवस्था को मजबूत करने में सहयोग नहीं करते हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जहां तक हो सकेगा हमारा सहयोग नवादा को शिक्षित बनाकर आगे ले जाने में रहेगा। मेरी सोच जाति धर्म से उपर उठकर एक पढ़ा लिखा समाज का निर्माण करना है। हमारे लिए सभी समाज के लोग एक हैं, हम सब भारतीय हैं। आप सभी आगे आएं और अपने आप को एक सभ्य नागरिक बनाने में अपनी भूमिका निभायें। 

पूरे समाज को एकजुट करने के इस कार्य का लोगों ने डॉ अनुज को सराहा 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे जमुआवां पटवासराय के सरपंच देवराज पासवान ने कहा कि नवादा के इतिहास में आज पहली बार पूरे समाज को एकजुट करने का कार्य डॉ अनुज सिंह के द्वारा किया गया है। आज तक किसी ने सभी वर्ग को आमंत्रित कर उनकी कठिनाइयों को जानने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में सभा में आए हुए लोगों को आने वाले विधानसभा चुनाव में एक स्पष्टवादी, शिक्षित, कर्तव्यनिष्ठ उम्मीदवार के पक्ष में अपना सहयोग करने की बातें की।

वक्ताओं ने डॉ अनुज को समर्थन करने का दिया आश्वासन 

मौके पर उपस्थित सिरपतिया के राम ईश्वर चौहान ने कहा कि आज तक नवादा विधानसभा में जो भी प्रतिनिधि आए केवल हमारे समाज को ठगने का काम किया है। किसी ने भी पूरे मन से ध्यान नहीं दिया अगर अनुज बाबू आगे आते हैं तो पूरा चौहान समाज उनके कदम के साथ कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं। इस बात का समर्थन भगवानपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत चौहान ने भी किया। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा की बहुत बड़ी भूमिका होगी। हंडिया पंचायत के मुन्ना कुमार चौरसिया ने कहा आज के वर्तमान समय में सामाजिक विकास के लिए शैक्षणिक विकास जरूरी है।

अगर इस विधानसभा चुनाव में अपना पक्ष रखते हैं तो पूरा नवादा का चौरसिया समाज इन्हें सहयोग करेगा। हंडिया पंचायत के सरपंच डिंपू शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया और कहा कि अति पिछड़ा जाति में शिक्षा का मजबूती से अलख जगाने की जरूरत है और इसमें हम सभी को अनुज बाबू से सहयोग लेना चाहिए। बस्तीबीघा के गोपाल विश्वकर्मा कहा कि इस तरह के समाजसेवी को अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजा जाए, ताकि सभी वर्ग की दशा दिशा सुधरेगी और समाज हमारा विकसित होगा। अंत में डॉ अनुज सिंह के द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा अति पिछड़ा जाति को संगठित होकर समाज के हित के लिए काम करने को लेकर प्रेरित किया।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए बुद्धिजीवी वर्ग में नीतू देवी वार्ड सदस्या नारदीगंज, बबीता देवी पंच राजापुर अकौना, गुड़िया कुमारी बभनौली, संगीता कुमारी गोंदापुर, सुनैना देवी वार्ड सदस्या भेलू बीघा बेलदारी, मनीष कुमार चौहान तथा नदौरा रोह प्रखंड उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में अनुज सिंह समर्थक सोनू कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, अरुण कुमार, पारस कुमार, डॉ संजय कुमार, मनोज कुमार, विपुल कुमार, इश कुमार, अभय सिंह, सुनील कुमार तथा अनीता देवी सहित सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *