दरभंगा में पंचायत स्तर पर मनरेगा शिविर, जानिए कब और कहां?

Satish Jha, दरभंगा (बेनीपुर) | प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) प्रवीण कुमार ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को पंचायत स्तर पर रोस्टर के अनुसार शिविर लगाने का निर्देश दिया है। इस शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवासहीन परिवारों का सर्वे और रोजगार के इच्छुक परिवारों के लिए मनरेगा जॉब कार्ड निर्माण किया जाएगा।


शिविर में अनिवार्य दस्तावेज़

मनरेगा जॉब कार्ड निर्माण के लिए आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा करने होंगे:
आवेदन पत्र
फोटो
आधार कार्ड
बैंक खाता का छायाप्रति

शिविर समापन के बाद पंचायत रोजगार सेवक कार्यालय को रिपोर्ट सौंपेंगे और सभी आवश्यक दस्तावेज मनरेगा कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।


पंचायतवार शिविर का रोस्टर

📌 सोमवार और मंगलवार:

  • बाथो-रढ़ियाम
  • हावीभौआड़
  • जरिसो
  • मकड़मपुर
  • पोहद्दी पश्चिमी
  • सजुआर
  • शिवराम पंचायत

📌 शुक्रवार और शनिवार:

  • देवराम-अमैठी
  • गणेश-वनौल-वलनी
  • हरिपुर
  • माधोपुर
  • नवादा
  • सज्जनपुरा
  • तरौनी

📌 बुधवार और गुरुवार:

  • रमौली

📌 सोमवार, मंगलवार और बुधवार:

  • महिनाम पंचायत

इस विशेष अभियान से ग्रामीण परिवारों को रोजगार से जोड़ने और आवासहीन परिवारों की पहचान में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *