अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बरसाना वाटिका बैंक्वेट हॉल का हुआ भव्य शुभारम्भ

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

नगर के जेल पाइन रोड स्थित विराट नगर में सभी सुविधाओं से लैस बरसाना वाटिका बैंक्वेट हॉल का भव्य शुभारम्भ गणेश पूजन के साथ शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन के साथ ही शादी विवाह, पार्टी फंक्शन एवं अन्य मौके पर बुकिंग आरम्भ हो गया है।

 

बरसाना वाटिका बैंक्वेट हॉल के प्रोप्राइटर हिमाचल कुमार एवं विंध्याचल सिंह ने बताया कि बैंक्वेट हॉल में वर एवं वधू पक्ष के लिए अलग-अलग पूर्णतः एसी रूम, 11 कट्ठा का विशाल एवं सुसज्जित पार्टी लॉन, सर्दी गर्मी में बरसात सभी मौसम के लिए प्रयुक्त, विशाल पार्किंग एरिया, कैटरिंग एवं हलवाई का समस्त सामान उपलब्ध, सुविधाजनक रसोई, पूर्णतया सुरक्षित सीसीटीवी एवं गार्ड कैंपस, जनरेटर सुविधा रहेगा। वही उन्होंने बताया कि अत्यंत गरीब परिवार के लिए मुफ्त व्यवस्था रहेगा।

 

मौके पर पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, जितेंद्र सिंह, दीना ठाकुर, उमेश कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता बक्सर कोर्ट, डॉ महेंद्र प्रसाद नेहा नर्सिंग होम, सुचित कुमार इंडियन बैंक मैनेजर, सरोज कुमार सचिव बिहार सेंट्रल स्कूल, डॉ हीरालाल ठाकुर, डॉ विद्यार्थी, क्रान्ति सिंह अरुण पाइप एंड सेनेटरी, पिंटू पोद्दार, पवन कुमार प्रकार एंग्रो टेक, रामजी सिंह समाजसेवी सह युवा नेता, हिटलर सिंह वार्ड पार्षद, बबन सिंह बक्सर गन हाउस, राहुल कुमार, गोलू कुमार एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर वृन्दावन धाम के साधु संत समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *