सीएम नीतीश ने नवादा के लिए दिया ‘बाईपास’ से लेकर ‘मेडिकल कॉलेज’ समेत बहुत कुछ, जानें….

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज नवादा पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने नवादा के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की।

मुख्य़मंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नवादा जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं. कुछ नये काम और कराये जायेंगे. रजौली के रोह एवं गोविन्दपुर प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क पर सकरी नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा.हिसुआ-नवादा-जमुई राज्य उच्च पथ (State Highway-08) पर नवादा बाईपास जिसमें एक आर.ओ.बी. भी शामिल है का निर्माण किया जायेगा. नवादा जिले में बहुद्देशीय प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा.पकड़ीबरावाँ अंचल के कचना मौजा में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी.नवादा नगर परिषद् के कुल 44 वार्डों में से छूटे 27 वार्ड में गंगाजल आपूर्ति की जायेगी.नवादा जिले में रजौली, हिसुआ, नरहट, गोबिन्दपुर, सिरदल्ला एवं अकबरपुर प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. नवादा में रजौली में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा.नगर पंचायत, रजौली में स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जायेगा.नवादा शहर में सिटी सर्विलांस हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहले बता दिया है कि “नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” का निर्माण कराया जायेगा.इसके जमीन चिहिन्त करने हेतु शीघ्र ही पटना से टीम भेजी जायेगी. इसके अतिरिक्त नवादा जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *